डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमज़ोर हुआ रुपया

 31 May 2023  310

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एक बार फिर रुपया (Rupee) कमज़ोर हुआ है। आयातकों (importers) और बैंकरों की लिवाली (buying) के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे की गिरावट लेकर 82.74 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 82.63 रुपए प्रति डॉलर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे फिसलकर 82.69 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से 82.79 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन, बिकवाली होने से यह 82.62 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 82.63 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 11 पैसे की गिरावट लेकर 82.74 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया और रुपया कमज़ोर हो गया।