आरबीआई ने रेपो रेट रखा कायम, लोन की किस्त में नहीं होगी बढ़ोत्तरी

 06 Oct 2023  778

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)  ने लोनधारकों को त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा दिया है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आज विकास अनुमान को यथावत बनाए रखते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है। समिति ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर यथावत रखने का निर्णय लिया है। इससे आम लोगों के घर, कार और अन्य प्रकार के ऋणों की किस्तों में बढोतरी नहीं होगी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष में चौथी द्विमासिक तीन दिवसीय बैठक के बाद आज जारी बयान में यह घोषणा की गई है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फिलहाल नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं की जा रही है, लेकिन नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने के बीच समिति ने समायोजन वाले रूख से पीछे हटने का निर्णय लिया है। समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी। रेपो दर 6.5 फीसदी,  स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (SDFR) 6.25 फीसदी, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 फीसदी, बैंक दर 6.75 फीसदी, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 फीसदी, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 फीसदी, वैधानिक तरलता अनुपात 18 फीसदी पर पहले की तरह कायम है। दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में आई सुस्ती के बीच सशक्त और मजबूत बना हुआ और यह महंगाई को काबू में करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में विकास अनुमान को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है। इसके आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी, तीसरी तिमाही में छह फीसदी और चौथी तिमाही में यह 5.9 फीसदी रह सकती है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 6.6 फीसदी रह सकती है। एक तरफ जहां आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, उनके लिए आरबीआई का तोहफा बड़ी राहत है।