मुंबई की एयर इंडिया बिल्डिंग खरीदने को महाराष्ट्र सरकार तैयार

 09 Nov 2023  247

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत महाराष्ट्र सरकार मुंबई में मरीन ड्राइव के पास नरीमन पॉइंट में प्रतिष्ठित एयर इंडिया बिल्डिंग खरीदने के लिए तैयार है। इस सौदे पर 1,601 करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद है। महाराष्ट्र सरकार इस पर केंद्र और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संपर्क में है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बता दें कि पिछले साल उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर इमारत के अधिग्रहण की महाराष्ट्र की मंशा जाहिर की थी। 46,470 वर्ग फुट जगह वाली 22 मंजिला इमारत का खरीद मूल्य 1,601 करोड़ रुपये है। इस नये भवन में विभिन्न विभागों के कई कार्यालय खोले जायेंगे. दौड़ में शामिल अन्य लोगों में भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) शामिल हैं। एक तरह से यह मंत्रालय और नये प्रशासनिक भवन के बाद तीसरे सचिवालय के पैमाने का होगा। इस ऊंची इमारत का निर्माण 1974 में किया गया था और यह 2013 तक एयर इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय के रूप में कार्य करती थी। जनवरी 2022 में, राष्ट्रीय वाहक को टाटा समूह को सौंप दिया गया था। बता दें कि एयर इंडिया बिल्डिंग मुंबई की ख़ूबसूरती से जुड़ी हुई है।