अब वॉट्सऐप स्टेटस से यूजर्स कर सकेंगे मोटी कमाई

 10 Nov 2023  276

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लोकप्रिय सोशल नेटवर्क वॉट्सऐप का इस्तेमाल आज बड़ी संख्या में किया जा रहा है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाती रहती है। अब कंपनी अब तक का एक बड़ा अपडेट लानी जा रही है। अब वॉट्सऐप का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग या फिर वीडियो कॉलिंग के लिए ही नहीं बल्कि कमाई के लिए भी किया जा सकेगा। बता दें कि करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स को अब वॉट्सऐप स्टेटस पर विज्ञापन दिखाई देंगे। अगर आप भी वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाते हैं तो आप इसके जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। फिलहाल वॉट्सऐप की तरफ से इस फीचर को रोलआउट करने की कोई टाइमलाइन नहीं दी गई है। गौरतलब है कि वॉट्सऐप प्रमुख विल कैथार्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात स्वीकार की कि जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स को स्टेट्स पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यूजर्स के प्राइमरी चैटबॉक्स में विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। कैथकार्ट के मुताबिक चैनल स्टेटस पर भी विज्ञापन दिखाई देंगे। इसके लिए चैनल क्रिएटर्स फॉलोअर्स से सब्सक्रिप्शन के लिए फीस वसूल सकते हैं। कुछ जगहों पर यह भी बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप विज्ञापन के जरिए अपने सेवा के लिए भविष्य में फीस भी ले सकता है। हो सकता है कि कंपनी स्टेटस विज्ञापन होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को भी दे सकता है। बता दें कि वॉट्सऐप समय-समय पर यूजर्स को नई तकनीक से अपडेट करता रहता है।