होली में बैंक की अलग-अलग छुट्टी

 19 Mar 2019  1029

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
होली में इस साल कुछ राज्यों में बैंक दो दिन बंद रहेंगे, तो वहीं बिहार में इस बार होली के मौके पर चार दिन के लिए बैंक बंद रहेगा.  पूरे देश में होली 21 मार्च को मनाई जा रही है, इस दिन तो ज्यादातर राज्यों के बैंक बंद रहेंगे, तो वहीं बिहार में लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. दरअसल, बिहार में 21 मार्च को होली है. वहीं, 22 मार्च बिहार दिवस है, जिसकी वजह से 22 मार्च को भी छुट्टी है. इसके बाद 23 मार्च शनिवार (चौथा शनिवार) और 24 मार्च रविवार के कारण बंद रहेंगे. होली के दिन राष्ट्रीय छुट्टी होने पर पूरे देश में बैंक रहेगा. इससे पहले 20 मार्च बुधवार को होली के कारण उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में छुट्टी रहेगी. 21 मार्च गुरूवार को रंग वाली होली होने के कारण देश के ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे. वहीं, पंजाब में 21 मार्च की होली और 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि है जिसके कारण बैंक पंजाब में 21 और 23 मार्च को बंद रहेंगे.