एग्जिट पोल से सातवें आसमान पर पहुंचा शेयर बाज़ार

 20 May 2019  975

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
एग्जिट पोल से जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी हुई तो शेयर बाजारों में इसका जोरदार असर देखने को मिला और यही कारण है वह सातवें आसमान पर पहुँच गया. गौरतलब है कि निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 1,422 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 421 अंक की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,421.90 अंक यानी 3.75 फीसदी उछलकर 39,352.67 अंक पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,412.56 अंक और नीचे में 38,570.04 अंक तक गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 421.10 अंक यानी 3.69 फीसदी चढ़कर 11,828.25 अंक पर पहुंच गया.