कई सरकारी बैंक का होगा विलय : सीतारमण

 30 Aug 2019  1063
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

सरकारी बैंकों को लेकर सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकारी बैंकों के मर्जर होने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनपीए 8.65 लाख करोड़ से घटकर 7.90 लाख करोड़ हो गया है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को दस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी. वित्त मंत्री ने कहा कि इंडियन बैंक का इलाहाबाद बैंक में विलय किया जाएगा, जबकि पीएनबी, ओबीसी और यूनाइटेड बैंक का विलय किया जाएगा. इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेट बैंक का विलय किया जाएगा. केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय किया जाएगा. पिछले साल सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी थी. 2017 में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पांच सहयोगियों और भारतीय महिला बैंक को का विलय किया था.11,431 शाखाओं के साथ पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय किया जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक को एक साथ लाया जाएगा और वे 17.95 लाख करोड़ के कारोबार के साथ सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाएंगे. वित्त मंत्री के अनुसार अगली पीढ़ी के बैंकों का निर्माण भारत के लिए अगले पांच वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. वित्त सचिव राजीव कुमार ने पीएसयू बैंकों के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के लिए विभिन्न शासन सुधारों के बारे में ट्वीट किया.