पीएमसी बैंक के अब निकाल सकेंगे 50 हजार रुपए

 23 Oct 2019  912

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पीएमसी बैंक में घोटाले के सदमे में जहां चार लोगों की मौत हो गई अब उसी बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत वाली ख़बर आई है कि अब वे 50 हज़ार रुपए अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं. गौरतलब है कि पंजाब और महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. बताया जा रहा है कि पीएमसी बैंक के ग्राहक अब 40 हजार रुपए के अलावा 50 हजार रुपए और अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं. बीजेपी महाराष्ट्र के वाइस प्रेसिडेंट कीर्ति सौम्या ने बुधवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक 50 हजार रुपए की ये राशि इमरजेंसी के तौर पर निकाली जा सकती है. कीर्ति सौम्या ने ट्वीट कर बताया कि पीएमसी बैंके ग्राहक अब आलग से 50, हजार रुपए किसी इमरजेंसी जैसे पढ़ाई या मेडिकल से जुड़ी किसी जरूरत के लिए निकाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी ब्रांच में अप्लाई करना पड़ेगा. बता दें, इससे पहले आरबीआई ने पीएमसी के उपभोक्‍ताओं के लिए निकासी की सीमा 25,000 रुपए से बढ़ाकर 40,000 रुपए कर दी थी. दरअसल पहले RBI ने 3 अक्‍टूबर को बैंक ग्राहकों को अपने खाते से कुल जमा राशि में से 25,000 रुपए निकालने की अनुमति दी थी. इसके बाद ग्राहकों ने काफी हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद RBI ने निकासी राशि को बढ़ा दिया है. बता दें कि सबसे पहले आरबीआई ने निकासी की सीमा केवल 1000 रुपए तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया था. इसके बाद 25000 रुपये किया गया अब 40 हजार रुपये कर दिया गया है.