सोने की मांग में आई कमी

 05 Nov 2019  825

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
सोना की मांग आजकल कम हो गई है. गौरतलब है कि आर्थिक नरमी और स्थानीय स्तर पर ऊंची कीमतों की वजह से भारत की सोने की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में भारत में सोने की मांग 32 फीसदी घटकर 123.9 टन पर आ गई है. विश्व स्वर्ण परिषद  की रिपोर्ट यह आंकड़े सामने आए हैं. डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोने का आयात भी 2019 की तीसरी तिमाही में 66 फीसदी गिरकर 80.5 टन रह गया है. गौरतब है कि चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है.   डब्ल्यूजीसी के मुताबिक आभूषण कारोबारी पहले से आयात किए स्टॉक और रीसाइक्लिंग से अपनी मांग को पूरा कर रहे हैं, जिसकी वजह से इंपोर्ट में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि स्थानीय बाजार में सितंबर में सोने का भाव 39,011 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब घटकर 38,800 रुपये के आसपास पहुंच गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 के पहले नौ महीने में देश की सोने की कुल मांग गिरकर 496.11 टन रह गई. एक साल पहले जनवरी - सितंबर में यह आंकड़ा 523.9 टन था. 2018 में सोने की कुल मांग 760.4 टन थी.