पतंजलि मल्टीनेशनल कंपनियों से सौदा के खिलाफ नहीं

 11 Nov 2019  825

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कल तक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की बात करनेवाले बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि की सोच अब बदल गई है. यही कारण है कि उसने वह वैश्विक कंपनियों के साथ सौदे के इंकार नहीं किया है और उसके सामने ये विकल्प अभी मौजूद हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार कंपनी के मुख्य कार्यकारी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि हमारे पास वैश्विक कंपनियों के तीन-चार प्रस्ताव हैं जो पतंजलि के साथ अंतरराष्ट्रीय सौदे करने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि हम उन्हें सिर्फ इसलिए खारिज नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं. हम ऑफर देख रहे हैं. हालांकि उन्होंने किसी भी बहुराष्ट्रीय कंपनी का नाम लेने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार फ्रांसीसी लक्जरी दिग्गज एलएमवीएच ने पिछले दिनों कहा था कि वह पतंजलि में इक्विटी लेने की इच्छुक है. आयुर्वेद उत्पादों के निर्माता ने एचयूएल, लोरियल, कॉलगेट पामोलिव और डाबर सहित वैश्विक और स्थानीय खिलाड़ियों पतंजलि ने जोरदार टक्कर दी है. केवल एक दशक में पतंजलि 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई. हालांकि हाल के दिनों में पतंजलि को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.