सोने चांदी के बाज़ार में उतार चढ़ाव की आशंका

 09 Dec 2019  735

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ज़माना कोई भी हो या कैसा भी हो, सोने चांदी की ज़रूरत लोग महसूस करते ही हैं. मगर बाज़ार में जा कीमत बढ़ती या घटती है तब उसकी मांग पर असर पड़ता ही है. पिछले हफ्ते सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. हफ्ते की शुरुआत में सोने और चांदी ने क्रमश: 1,484 डॉलर प्रति औंस और 17.40 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को छू लिया था. अगर एमसीएक्स की बात करें तो सोने और चांदी ने क्रमश: 38,330 रुपये और 45,100 रुपये के बेहद महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को पार करते हुए देखा गया था. हालांकि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील होने की संभावना, ग्लोबल शेयर बाजारों में मजबूती, रुपये में मजबूती और अमेरिका में आए बेहतर नौकरियों के आंकड़ों की वजह से सोने-चांदी में बिकवाली दर्ज की गई.  विदेशी बाजार में स्पॉट सोना 1,462 डॉलर प्रति औंस और स्पॉट चांदी 16.60 प्रति औंस के निचले स्तर तक लुढ़क गई. वहीं एमसीएक्स पर सोने और चांदी ने क्रमश: 37,800 रुपये और 44,100 रुपये के बेहद महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ दिया. आज के लिए देश के दिग्गज जानकारों का क्या नजरिया है आइये जानने की कोशिश करते हैं. एक जानकार के अनुसार  सोना फरवरी वायदा में 37,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली का सौदा साबित हो सकती है. इस सौदे के लिए 37,980 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी में 43,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 43,350 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 44,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरे जानकार बताते हैं कि  इस हफ्ते भी सोने-चांदी के बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है. हालांकि उनका मानना है कि बुलियन में नकारात्मक रुख बना रहेगा. उनके अनुसार सोना इस हफ्ते विदेशी और घरेलू बाजार में क्रमश: 1,450 डॉलर प्रति औंस और 37,400-37,500 रुपये का स्तर छू सकता है. इसके अलावा चांदी भी घरेलू बाजार में 43,000-43,300 रुपये के स्तर तक लुढ़क सकती है. सोने और चांदी में क्रमश: 37,850 रुपये और 44,100 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस है.