एटीएम से रुपये निकालने की आरबीआई ने बढ़ाई सीमा !

 16 Jan 2017  1600

ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद जहां एटीएम सेंटर से रुपये निकालने में आम आदमी को दिक्कत हो रही थी वहीं इस दिक्कत को दूर करने का आरबीआई ने बड़ा फैसला किया है। आरबीआई ने एटीएम से रुपये निकालने की सीमा बढ़ा दी है। अब आप एटीएम के जरिये रोजाना 10 हजार रुपये निकाल सकेंगे। वहीं इससे पहले एटीएम से रुपये निकालने की सीमा 4500 रुपये तक थी।

इसके साथ ही आरबीआई ने बैंक खाते से रुपये निकालने की मर्यादा भी बढ़ा दी है। अब करंट अकाउंट से प्रति सप्ताह 1 लाख रुपये की रकम आसानी से निकाली जा सकेगी। इससे पहले करंट अकाउंट से एक सप्ताह में 50 हजार रुपये निकालने की मर्यादा आरबीआई ने तय की थी।

कुलमिलाकर धीरे-धीरे आर्थिक व्यवहार की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास आरबीआई ने शुरू कर दिया है जिससे आने वाले दिनों में लोगों को बैंक खाते और एटीएम से रुपये की निकासी में और भी सहूलियत होगी।