अब आसानी से कन्फर्म होंगे वेटिंग टिकट, रिजर्वेशन क्लास में ख़त्म हुई दूरी की पाबंदी !

 18 Jan 2017  1611
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन क्लास के यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है जिसमे रेलवे ने सबसे पहले अपने कोटे में लंबी दूरी की पाबंदी ख़त्म कर दी है जिसके बाद अब रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाएगी। रेलवे बोर्ड में बतौर पैसेंजर मार्केटिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह की ओर से जोनल रेलवे चीफ कमर्शियल मैनेजर्स को आदेश जारी कर दिया है।  तमाम जोनल मैनेजर्स को हिदायत दी गयी है कि किसी भी निर्धारित रुट की जगह पुरे देश के रेलवे रुट की ट्रेनों के लिए है ऐसे में डिस्टेंस रेस्ट्रिक्शन को तत्काल प्रभाव से ख़त्म किया जा रहा है, और अब रेलवे की सिस्टम में मोडिफिकेशन का काम शुरू कर दिया जाये।
आपको बता दें कि लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्व कोटा दूरी के मुताबिक तय किया जाता है।  मसलन के तौर पर जैसे नई दिल्ली से चेन्नई सेन्ट्रल तमिलनाडु एक्सप्रेस 12621/22 में रिजर्व कोटे की डिस्टेंस रेस्ट्रिक्शन 600 किलोमीटर है।  इस ट्रेन का नई दिल्ली के बाद रिजर्व कोटा सीधे भोपाल में है।  रास्ते में यह ट्रेन आगरा, ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन पर रूकती है।  ऐसे में इन बीच के स्टेशनों पर वेटिंग टिकट पुल्ड कोटे में जारी की जाती है।  पुल्ड कोटे में टिकट जारी होने के बाद वह तभी कन्फर्म हो पाती है, जब इस कोटे में टिकट कैंसिल होती है और अन्य कोटे में टिकट कैंसिल होने पर भी वेटिंग टिकट क्लियर नहीं हो पाती।
पूरे भारतीय रेल में हजारों ऐसी ट्रेने है जिसमे डिस्टेंस रेस्ट्रिक्शन है।  ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।  डिस्टेंस रेस्ट्रिक्शन ख़त्म हो जाने से यात्रियों को जनरल वेटिंग टिकट दी जाएगी जिससे वेटिंग टिकट आसानी से कन्फर्म हो जाएगी हालांकि अभी तक बिना रिजर्वेशन क्लास के पैसेंजर्स को राहत नहीं मिल पायी है।  फिलहाल रिजर्वेशन टिकट के लिए लोगों को युद्धस्तर पर प्रयास करने के बावजूद भी टिकट आसानी से नहीं मिल पाती लेकिन भारतीय रेल ने इस समस्या को ख़त्म करने का जो फैसला लिया है उससे यात्रियों की परेशानी कितने हद तक समाप्त होगी यह देखना बेहद महत्वपूर्ण होगा।