साइंटिस्ट मुनीर खान को शिव राजमुद्रा छत्रपति शिवाजी अवार्ड

 26 Mar 2017  1822

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट मुनीर खान को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शिव राजमुद्रा छत्रपति शिवाजी अवार्ड 2017 से नवाज़ा गया. साइंटिस्ट मुनीर खान के पुत्र अभिनेता और निर्माता सरोश खान ने उनकी तरफ से यह अवार्ड ग्रहण किया। मुम्बई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में शिव राजमुद्रा छत्रपति शिवाजी अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाली हस्तियों ने शिरकत की. सरोश खान ने अनेक अन्य लोगों को भी अपने हाथों अवार्ड प्रदान किये.
इस अवार्ड कार्यक्रम में स्वामी कुमार आनंद जी, अभिनेता और कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता मुश्ताक़ खान, गायक-अभिनेता अरुण बक्शी समेत कई गणमान्य भी शिव राजमुद्रा छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित किए गए. गौरतलब है कि शिव राजमुद्रा छत्रपति शिवाजी अवार्ड के आयोजन का यह सातवां साल है. साइंटिस्ट मुनीर खान के पुत्र सरोश खान ने इस अवार्ड को ग्रहण करने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की और बताया कि उनके पिता मुनीर खान ने अपनी आयुर्वेदिक औषधि बॉडी रिवाइवल के ज़रिए लाखों लोगों को जटिल और गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाकर उन्हें निरोगी बनाया है. सरोश खान ने इस मौके पर शिव राजमुद्रा छत्रपति शिवाजी अवार्ड के आयोजकों को भी शुक्रिया कहा.