अक्षय तृतीया और ईद पर खरीदिए सस्ता सोना

 13 May 2021  820

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शुक्रवार यानी कल दो-दो बड़े त्यौहार हैं. अक्षय तृतीया और ईद का संयोग साथ बना है. भारत में सोना खरीदने के लिए इसे एक शुभ दिन माना जाता है. जो इस दिन सोना खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का भाव बुधवार को 161 रुपये गिरकर 47,472 प्रति 10 ग्राम हो गया. कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार अक्षय तृतीया पर कीमती धातु खरीदारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का मूल्य 45900 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 49900 रुपये है. मुंबई में यह दर 44720 रुपये थी. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 44720 और 45900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पिछले वित्त वर्ष में चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर लगभग 791 मिलियन डॉलर रहा. 2019-20 के आंकड़ों के मुताबिक, सोने का आयात 2019-20 में 8.23 बिलियन डॉलर (लगभग 2 ट्रिलियन रुपये) रहा.  एक रिपोर्ट के अनुसार आईआईएफएल सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,822 डॉलर प्रति औंस के आसपास है और इसका समर्थन मूल्य 1,800 डॉलर से 1,805 डॉलर प्रति औंस है. गुप्ता ने सोने के खरीदारों और निवेशकों को 'डिप्स ऑन' रणनीति को बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि सोने की कीमत गिरना उन निवेशकों के लिए एक अवसर है जो अक्षय तृतीया पर कीमती धातु खरीदना चाहते हैं. बता दें कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की एक परंपरा रही है.