फिर महंगाई की चपेट में आया पेट्रोल डीजल का भाव

 16 May 2021  929

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महामारी और महंगाई से भारत का आम आदमी बेहद परेशान है. उसकी परेशानी बढ़ाने का कारण पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें हैं. रविवार को एक बार फिर से तेल की कीमतों में  बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं डीजल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए. रविवार को हुई पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 92.58 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल के दाम बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 83.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. बता दें कि इस महीने में रविवार को हुई तेज की कीमतों में बढोतरी 9वीं बार की गई है. इससे पहले शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. आखिरी बार शुक्रवार यानी 14 मई को तेल की कीमतें बढ़ी थीं. उस दिन दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 92.24 रुपये और डीजल की कीमत 82.95 रुपये पहुंच गई थी. रविवार को हुई बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 98.88 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं. वहीं डीजल के दाम 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अलावा चेन्नई में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 94.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं यहां पेट्रोल अब 88.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 92.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है और यहां डीजल के दाम 86.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. बता दें कि 26 फरवरी को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. उसके बाद से 2 मई के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. बल्कि इस दौरान तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन 2 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद 4 मई से ही तेल की कीमतें बढ़नी शुरू हो गईं. उसके बाद से अब तक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ चुकी हैं. बता दें कि पिछले साल 5 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी. तब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था. तब से अब तक पेट्रोल की कीमतें 21 रुपये और डीजल के दाम 13 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं. कोरोना महामारी के बीच महंगाई ने आम आदमी के बजट पर प्रत्यक्ष असर डाला है.