डीजल- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने फिर लगाई जेब में आग

 25 May 2021  618

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना काल की परेशानियों के बीच आम आदमी की जेब पर डीजल और पेट्रोल की महंगाई ने जबरदस्त हमला किया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी की गई जिससे मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 23 पैसे तक और डीजल की कीमत 27 पैसे तक बढ़ी। गत 4 मई से अब तक 13 दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि नौ दिन इनके मूल्यों में बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.04 रुपये और डीजल 3.59 रुपए महंगा हो चुका है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 99.71 रुपए प्रति लीटर हो गई। देश के कुछ शहरों में पहले ही यह 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 93.44 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 25 पैसे की वृद्धि के साथ 84.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 20 पैसे और कोलकाता में 22 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.06 रुपये और 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे, चेन्नई में 24 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे बढ़ी। एक लीटर डीजल का मूल्य मुंबई में 91.57 रुपए , चेन्नई में 89.11 रुपए और कोलकाता में 87.16 रुपए पर पहुंच गया। ऐसे में आम आदमी के सामने इस महंगाई से लड़ने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है।