सोना चांदी के भाव में गिरावट

 25 May 2021  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच सोना चांदी की कीमत में गिरावट आई है. इसका सबसे बड़ा कारन है कि वैश्विक दरों में गिरावट आई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.22 फीसदी गिरकर 48,444 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 0.46 फीसदी गिरकर 71,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले सत्र में सोना 0.26 फीसदी बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 1 फीसदी से अधिक बढ़ गई थी. वैश्विक बाजारों में सोने की दरों में आज गिरावट आयी है. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,876.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 27.60 डॉलर प्रति औंस पर थी, जबकि प्लैटिनम 1,174 डॉलर पर स्थिर था. दिल्ली में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का मूल्य 46930 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 50830 रुपये है. मुंबई में यह दर 46000 रुपये थी. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45980 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46000 और 45930 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पिछले वित्त वर्ष में चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर लगभग 791 मिलियन डॉलर रहा. 2019-20 के आंकड़ों के मुताबिक, सोने का आयात 2019-20 में 8.23 बिलियन डॉलर (लगभग 2 ट्रिलियन रुपये) रहा. यदि इस माहौल में सोना चांदी की खरीददारी की जाती है तो ग्राहकों को लाभ हो सकता है.