अमेरिका 26/11 के दोषियों को दबोचने के लिए देगा करोड़ों का ईनाम

 26 Nov 2018  1149
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

मुंबई में 2008 में 26 नवंबर को जब आतंकी हमला हुआ था और मुंबई में लाशों का अंबार लग गया था तब हर तरफ दहशत सी फ़ैल गई थी. दरअसल 26/11 का हमला पूरे भारत पर था. इस हमले ने दुनिया भर को हिलाकर रख दिया था. अमेरिका ने 26/11 हमले के दस साल पूरे होने पर एक बड़ी घोषणा की है. अमेरिका ने इस आतंकवादी हमले की योजना बनाने में शामिल किसी भी व्यक्ति की जी जानकारी देने के लिए पांच मिलियन डॉलर (लगभग 35.2 करोड़ रुपये) के ईनाम की घोषणा की है. राज्य सचिव माइक पोम्पिओ  ने 26 नवंबर को हमलों की 10 वीं वर्षगांठ से पहले एक बयान में यह बात कही. विदेश विभाग ने कहा कि यह उनका तीसरा इनाम प्रस्ताव है. इससे पहले अप्रैल 2012 में उसने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद और हाफिज अब्दुल रहमान मक्का के बारे में जानकारी के लिए पुरस्कार की घोषणा की थी. गौरतलब है कि 26/11 हमला के पीछे पाकिस्तान का हाथ था, क्योंकि एकमात्र ज़िंदा पकड़ा गया आतंकी अजमल कसाब ने फांसी से पहले जो जानकारी दी थी उससे यह साफ हो गया था कि वह पाकिस्तान से हमला करने आया था.