मुंबई से कटक जानेवाली ट्रेन के आठ डब्बे पटरी से उतरे, 20 यात्री घायल

 16 Jan 2020  794

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

रेलवे में जब दुर्घटनाएं होती हैं तब हर तरह के आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाते हैं. खराब मौसम की वजह से मुंबई से कटक जानेवाली ट्रेन के आठ डब्बे पटरी से उतर गए. गौरतलब है कि भुवनेश्वर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को ओडिशा में सालागांव के निकट घने कोहरे में एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे ट्रेन के आठ डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कम से कम 20 यात्री घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सालागांव के निकट सुबह लगभग सात बजे एक मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकराने के बाद भुवनेश्वर-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डब्बे बेपटरी हो गए। ट्रेन पर लगभग 400-450 यात्री सवार थे। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे.पी. मिश्रा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। ईसीओआर ने बीबीएस/ मुख्यालय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर- 18003457401/02 और बीबीएस स्टेशन- 0673-1072, पुरी- 06752-1072 जारी कर दिए हैं। शेष यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। दुर्घटना स्थल से कटक 10-12 किलोमीटर दूर है और गंतव्य स्थल भुवनेश्वर 35 किलोमीटर दूर है। हादसे के बाद उस रूट पर परिवहन बाधित हो गया है। रेल यातायात बहाल करने का कार्य शुरू हो गया था।