पश्चिम रेलवे पर 26 से 28 अगस्त तक 56 घंटो का ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द

 26 Aug 2023  620

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

पश्चिम रेलवे ने 26 से 28 अगस्त शाम 5 बजकर 30 मिनट तक 56 घंटों का ब्लॉक लेने का फैसला किया है। यह ब्लॉक सूरत यार्ड में इंटरलॉकिंग के काम के लिए किया जाएगा। ब्लॉक से सूरत और उधना के बीच तीसरी लाइन यानी ताप्ती लाइन के कनेक्शन का काम किया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द होंगी, तो कई शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट की जाएगी। तीसरी लाइन यानी ताप्ती लाइन शुरू होने से सूरत-उधना के बीच दिल्ली- मुंबई की दोनों अप -डाउन मेन लाइन मुंबई से आने-जाने वाली एक्सप्रेस मेल ट्रेनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ताप्ती लाइन की लगभग 40 मेल एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों को सूरत से उधना के बीच तीसरी लाइन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे ट्रेनों की पंक्चुऐलटी बढ़ेगी और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी। ट्रेनों को आउटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। पश्चिम रेलवे ने 26 से 28 अगस्त तक कुल 48 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया है, 26 ट्रेनों का आंशिक रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि 2 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इस ब्लॉक के दौरान सबसे ज्यादा राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द होने वाली हैं। दादर-अजमेर, दादर-बीकानेर, दादर-भुज, बांद्रा-जयपुर, मुंबई-इंदौर और मुंबई-दिल्ली की ट्रेनें रद्द रहेंगी।