घर में घुसकर नाबालिग से रेप करने वाला गिरफ्तार

 17 Apr 2024  487

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
छत्तीसगढ़ में बलरामपुरजिले के सामरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने घर में घुसकर नाबालिक से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय शाम के समय नाबालिग अपने घर मे अकेली थी और माता पिता काम से बाहर गए हुए। तभी आरोपी  इसका फायदा उठाकर उसके घर में घुस गया और नाबालिग से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म करने के बाद उसे किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पीड़िता ने घर आने के बाद परिजनों को इस घटना से अवगत कराया और तत्काल मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।