विदेशी नागरिक से किसने की मारपीट ?
07 Jan 2017
1771
विदेशी नागरिक से किसने की मारपीट ?
ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आये स्वान हार्डिस ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की गयी। गौरतलब है कि स्वान हार्डिस को वनराई पुलिस उस समय थाने ले आयी जिस समय वे सड़क पर हंगामा कर रहे थे जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक बुरी तरह से जाम हो गयी।
हालांकि कुछ समय पुलिस स्टेशन में बिठाने के बाद स्वान हार्डिस को छोड़ दिया गया लेकिन स्वान का आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल भी छीन लिया वनराई पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जाच में जुटी है वनराई पुलिस !