टॉप इंडियन गेमर्स के साथ पीएम मोदी का वीडियो आज हुआ जारी

 13 Apr 2024  165

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह देश के टॉप युवा गेमर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का पूरा वीडियो आज जारी किया गया। पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात और उनके साथ हुई चर्चा को शानदार बताया। इस संबंध में एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश शीर्ष गेमर्स के साथ उनकी मुलाकात बहुत शानदार रही और उनसे इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गेमर्स के साथ बातचीत को अद्भुत बताया। आज जारी वीडियो में गेमर्स पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत पर खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहते हैं कि देखो मम्मी-पापा आपका बेटा देश के प्रधानमंत्री से मिलकर आया है। पीएम मोदी ने आज कहा कि ई-स्पोर्ट्स, विशेष रूप से कौशल-आधारित गेमिंग के लिए किसी विनियमन की आवश्यकता नहीं है, इसे एक संगठित और कानूनी ढांचे के तहत फलने-फूलने के लिए स्वतंत्र रहना चाहिए, ताकि इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय नवाचार प्रदान करते हुए युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा किया जा सके। कुछ प्रमुख भारतीय गेमर्स के साथ बातचीत में, पीएम मोदी ने कहा कि गेमिंग को युवाओं के लिए अधिक रास्ते बनाने चाहिए, ताकि वे इसे एक व्यवहार्य करियर विकल्प के रूप में अपना सकें। पीएम मोदी ने कहा कि ई-स्पोर्ट्स उद्योग के लिए नियमन मदद नहीं करेगा। इसे एक संगठित, कानूनी ढांचे के तहत विकसित होना चाहिए। यह समय गेमिंग की दुनिया को समझने और इसे हमारे देश की जरूरतों के अनुरूप ढालने का है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को 2047 तक उस स्तर तक पहुंचाना चाहता हूं कि मध्यम वर्ग को किसी भी अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता न हो। गेमर्स ने कौशल-आधारित गेमिंग में रचनात्मकता को पहचानने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की और इसे अपने लिए एक प्रोत्साहन माना। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि गेमिंग को आगे बढ़ाया जाए और दूसरों को प्रेरित किया जाए। गेमर्स ने पीएम मोदी को बताया कि गेमिंग कुछ साल पहले ही शुरू हुई है और अब हममें से कुछ लोगों के लिए यह एक व्यवहार्य करियर विकल्प है। गेमिंग के प्रति धारणा बदल गई है। बता दें कि इस मुलाकात का पहले एक टीजर जारी किया गया था, जिसे अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। लोगों ने इसकी खूब सराहना भी की। भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में ई-गेमिंग की संभावनाओं और चुनौतियों के लिहाज से पीएम मोदी व गेमर्स के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें इससे देश के युवाओं में गेमिंग के प्रति गंभीरता बढ़ेगी।