पहली पोस्टिंग के लिए निकले आईपीएस अधिकारी की हुई मौत !

 02 Dec 2024  231

कर्नाटक में एक युवा आईपीएस अधिकारी हासन हर्षबर्धन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई। बता दें कि 26 वर्षीय हर्षबर्धन ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। हर्षबर्धन मध्य प्रदेश के निवासी थे और कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।

यह घटना हासन से लगभग 10 किमी दूर किटने के पास शाम करीब 4.20 बजे हुई। हसन जिला पुलिस के अनुसार, जब पुलिस वाहन भारी यात्रा कर रहा था तो टायर फट गया, जिससे चालक, जिला सशस्त्र रिजर्व कांस्टेबल मंजेगौड़ा ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद वाहन एक घर और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। बर्धन को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हसन के जनप्रिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में शिफ्ट करने की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं और उसका हसन में इलाज चल रहा है।


मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दोसर गांव के मूल निवासी बर्धन, होलेनरसीपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा में शामिल होने के लिए हसन जा रहे थे। उनके पिता उप-मंडल अधिकारी हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और एमपी सीएम मोहन यादव ने आईपीएस अधिकारी के निधन पर दुख जताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बता दें कि  हर्षबर्धन ने इंजीनियरिंग की भी डिग्री ली थी, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने यूपीएससी पास किया था। इसके बाद उन्होंने IPS बनने का फैसला किया। उन्हें ऑल इंडिया में 153वीं रैंक मिली थी।