महाकुंभ अग्निकांड पर सियासी घमासान

 20 Jan 2025  29
   महाकुंभ मेले में रविवार शाम एक शिविर में आग लग गई। भड़की आग की लपटों ने तेज हवा के कारण दूसरे शिविर को भी चपेट में ले लिया। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई.हालांकि अब तक की जानकारी में आग लगने का सही कारण सामने नहीं आया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह फैल गई.लगभग आठ से नौ सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी सामने आई, वहीं दूसरी तरह जानकारी सामने आई है कि गांजा फूंकने की वजह से टेंट में आग लगी है.आनन -फानन में मौके पर दमकल विभाग की टीम 15-16 गाड़ियों के साथ पहुंच गई.पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 250 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए।
 
      बता दें कि यहाँ तमाम श्रद्धालु सरपत की कुटिया बनाकर और टेंट लगाकर रह रहे थे। यह क्षेत्र शास्त्री पुल के नीचे है। शाम करीब चार बजे पवन त्रिपाठी नामक व्यक्ति के टेंट में गैस का रिसाव होने पर आग लग गई। सिलेंडर फटते ही अफरा-तफरी मच गई। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अग्निशमन की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारी की समीक्षा के लिए मेला क्षेत्र में ही थे। वह भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी ली। आग से करोड़ों रुपये कीमत के सामान के नुकसान का अनुमान है। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस, अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने आग से प्रभावित श्रद्धालुओं को हर स्तर पर मदद का निर्देश दिया है।

      महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.महाकुंभ में आग लगने की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को जरूरी कदम उठाने को कहा- उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा महाकुंभ मेले में लगी आग का संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा पूरे आयोजन को सरकार ने एक इवेंट बनाकर अपूर्ण तैयारियों के साथ शुरू करा दिया। साथ ही करोड़ों रुपयों की बंदरबांट कर श्रद्धालुओं की जान खतरे में डाल दी है। पंडाल में लगी आग ने सरकार की प्रशासनिक असफलता को सिद्ध किया है। कुंभ का सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या अभी बाकी है और सुरक्षा के तमाम दावे हवा हवाई हैं।

   वहीं सपा के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा ‘ शर्म आनी चाहिए! .समाजवादी पार्टी इसी मंशा के साथ बैठी है कि महाकुंभ में कुछ दुर्घटना हो जाए. हिंदू घृणा की पराकाष्ठा दिख रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया और आग पर काबू पाया गया. कोई हताहत नहीं.

  वहीं बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश के बयान पर कहा कुंभ को बदनाम करना बंद करें अखिलेश. उन्होंने सवाल किया आखिरकार सपा प्रमुख को कुंभ से इतनी समस्या क्यों. रात के अंधेरे में हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले अखिलेश यादव कुंभ क्यों नहीं जा रहे. उन्होंने कहा कि 2013 में अखिलेश सरकार में हुए कुंभ में भारी अव्यवस्था थी. वहीं 2025 में हो रहे महाकुंभ की व्यवस्था की देश दुनिया भर में सराहना हो रही है.

    प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग पर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना ने दिल को व्यथित कर दिया है। मैं सभी की सलामती की कामना करता हूं। वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। मैं सभी लोगों के सकुशल रहने की प्रार्थना करता हूं। वहीं आग की घटना पर गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, "यह शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर है। हमने इसे बहुत सावधानी से बनाया है और सभी को आग से जुड़ी कोई भी गतिविधि करने से मना किया गया है। हमारी पश्चिमी सीमा की ओर का क्षेत्र सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया है। मुझे नहीं पता कि प्रशासन ने वह क्षेत्र किसे दे दिया है, उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ से आई। हमारी पूरी झोपड़ी जल गई। कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ..."

फिलहाल महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गई है। दमकल की टीम ने आग को पूरी तरह से काबू में कर लिया है, और पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र को खाली करा लिया है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुई है---यह 26 फरवरी तक चलेगा. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 8 करोड़ 26 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई है---महाकुंभ का आयोजन 10,000 एकड़ में किया गया है--- जहां एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु और साधु-संत हर समय मौजूद हैं. हर दिन लगभग 20 लाख लोग मेले में आ रहे हैं. इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है. इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के दिग्गज नेताओं से लेकर आमजनों को न्योता दिया था. यूपी सरकार की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे. फिर भी महाकुंभ मेला में आग लगने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है---घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के कारण स्थिति संवेदनशील बन गई---हम उम्मीद करते है