आरपीएफ के ASI की सतर्कता से बची यात्री की जान, अंधेरी स्टेशन पर टला हादसा

 17 Feb 2025  33

प्रदीप शर्मा,संवाददाता/in24 न्यूज़। 

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिसकर्मी की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते होते टला गया. इस हादसे को होने से रोकने में रेलवे के एक सहायक उप निरीक्षक ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचाई, जो चलती ट्रेन में चढ़ रहा था. इसी बीच वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया. तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक ने दौड़कर उसका हाथ खींचकर उसे बचा लिया.मामला रविवार का है, जहां अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक यहां लोक शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच एक यात्री गिर गया, जिसे बचाने के लिए मुंबई रेलवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ने अहम भूमिका निभाई. वह अंधेरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात थे. तभी लोक शक्ति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 08 से जैसे ही रवाना हो रही थी कि एक यात्री ने दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और उसका संतुलन बिगड़ने की वजह से वह गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में आ गया.उसे देख कुछ ही दूरी पर खड़े सहायक उप निरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को खींचकर बाहर निकाल लिया. जिससे शख्स की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जो व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. उसने अपना नाम राजेंद्र मांगीलाल बताया. वह अंधेरी पश्चिम के सात बंगला इलाके में रहता है. उसने दोनों कंधों पर बैग टांगे हुए थे और ट्रेन में चढ़ते हुए वह बैलेंस नहीं बना पाया, जिस वजह से गिर गया. राजेंद्र ने कहा कि मुझे अहमदाबाद जाना था और जब मैं प्लेटफॉर्म पर पहुंचा तो गाड़ी चलने लगी थी. मेरा इस गाड़ी का टिकट था. इस वजह से मैंने चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की और बैलेंस बिगड़ने से मैं गिर गया. उसने आगे कहा कि मुझे मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से खींचकर बचाया. हादसे के बाद राजेंद्र को अरावली गाड़ी से अहमदाबाद भेज दिया गया.