बॉडी रिवाइवल विवाद: 2014 और 2015 के मामलों में मुनीर खान को अदालत से मिली राहत।
15 Oct 2024
431
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
मुंबई: अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बॉडी रिवाइवल के निर्माता मुनीर खान को 2014 और 2015 में दर्ज मामलों में सभी आरोपों से राहत दी है। इन मामलों में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने दावा किया था कि उनकी दवा बॉडी रिवाइवल नकली है और इसको लेकर खान के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस द्वारा मामले की चार्जशीट अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी, जिसके बाद मुनीर खान के वकील ने सभी कानूनी बिंदुओं और साक्ष्यों के साथ डिस्चार्ज आवेदन दाखिल किया। अदालत ने सभी पक्षों पर विचार करने के बाद मुनीर खान को इन मामलों में सभी आरोपों से बरी कर दिया, जिससे उन्हें लंबे समय से चल रहेकानूनी विवाद से राहत मिली।