मुंबई उपनगर में एकता मंच का संकल्प, हर बीमार को मिले इलाज
15 Apr 2024
1611
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
कहते हैं बेहतर जीवन के लिए बेहतर स्वास्थ्य का होना बेहद जरुरी होता है इसलिए मुंबई के अंधेरी इलाके में समय समय पर एकता मंच नाम की सामाजिक संस्था की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की 133वीं जयंती के मौके पर अंधेरी के चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जो सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया. अमूमन मेडिकल कैंप में ब्लड डोनेशन, ब्लड चेकअप, आंखों की जांच जैसी चीजें हमें देखने को मिलती है, लेकिन अजय कौल सर और प्रशांत काशिद के नेतृत्व में आयोजित इस मेगा मेडिकल कैंप में 19 से अधिक चीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें कैंसर से लेकर किडनी, आंख- नाक- कान और गले से लेकर हड्डी से जुड़ी सभी तरह की जांच शामिल थी. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों से जुड़ी बीमारियों की जांच के साथ - साथ गठिया रोग और प्रोस्टेट की भी जांच की गई जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया. इस मेडिकल कैंप में सांस की समस्या लेकर आए लोगों का ईसीजी परीक्षण किया गया. लोगों की स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर काउंसलिंग के लिए CWC स्कूल में डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद रही. इस मेगा मेडिकल कैंप की खासियत ये थी कि यहां आने वाले सभी लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार उन्हें मुफ्त दवाइयां एकता मंच की ओर से उपलब्ध कराया गया साथ ही साथ जिन्हें चश्मे की आवश्यकता थी उन्होंने निशुल्क चश्मा भी एकता मंच द्वारा मुहैया करवाया गया.