बेमौसम बरसात से किसान हुए बेहाल, फसल को हुआ नुकसान

 11 Mar 2022  363
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में अचानक हुई बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बेमौसम बरसात का खामियाजा सबसे ज्यादा भुगतने पर मजबूर हुआ है वहां का अन्नदाता. जिसने बड़ी उम्मीद के साथ प्याज और चने की फसल लगाई थी लेकिन मौसम ने ऐसा करवट बदला कि जिसने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. बारिश की शुरुआत होते ही बिजली भी गुल हो गयी, जिसकी वजह से लोगों को 10 घंटे तक अँधेरे में भी रहना पड़ा. वैसे महाराष्ट्र के किसानों पर कभी ओलावृष्टि, तो कभी बेमौसम बरसात को आफत कोई नई बात नहीं है लेकिन जब बदहाली में जी रहे किसानों पर सरकार और प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता तो उनकी परेशानी उस दौरान सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. फिलहाल बेमौसम बारिश से किसानों को कुल कितने का नुक्सान हुआ है इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन बुलढाणा जिले के किसानों की इस समय बस यही दरकार है कि राज्य सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाए और उनकी फसलों को पहुंचे नुकसान में उनकी आर्थिक मदद करे. बेमौसम बारिश से प्याज और चने की फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित हैं।