बैंक, बिजली और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भारत बंद का किया आह्वान

 28 Mar 2022  434

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज यानी सोमवार को बैंक, बिजली और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का असर देशभर में देखने को मिल रहा है।  गौरतलब है कि इन तीनों विभाग के कर्मचारी केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति का विरोध कर रहे हैं जिसके लिए दो दिन का भारत बंद करने का ऐलान किया गया है। राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की सरकार की योजना के विरोध में पूरे देश में बैंकों में आज और कल (सोमवार, मंगलवार) को हड़ताल रहेगी। उधर केरल में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। केरल में ट्रेड यूनियनों ने सरकारी नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल और बंद का आह्वान किया है। यहां हड़ताल की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को आज और 29 मार्च को 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल के दौरान ड्यूटी पर आने को कहा है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है। वहीं कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार बंद का विरोध करती रही है। वहीं ममता सरकार ने कहा है कि बीमारी या परिवार में मृत्यु जैसी आपात स्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों को कोई आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जाएगा। वाममोर्चा, कांग्रेस से संबंधित श्रमिक संघों समेत कई संघों ने केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, हालांकि इनमें बीजेपी और टीएमसी से संबंधित श्रमिक संघ शामिल नहीं है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की ओर से भी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. जिसके मद्देनजर वाम मोर्चे के सदस्यों ने कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है। उधर आंध्र प्रदेश में भी विभिन्न ट्रेड यूनियनों और वामपंथी संगठनों के सदस्य भी विजयवाड़ा में पीएसयू बैंकों के निजीकरण समेत केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देखना होगा कि इस हड़ताल की वजह से आम आदमी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा !