आज रात से टोल टैक्स देना भी होगा महंगा

 31 Mar 2022  325

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई के इस दौर में यदि आपके पास कार है या फिर कार से सफर करते हैं तो आपकी जेब पर आज रात से बोझ बढ़ने जा रहा है, क्योंकि आज रात से टोल दरों में इजाफा हो जाएगा जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। नई दरें 1 अप्रैल की रात से ही लागू हो जाएंगी। दिल्ली या गुरुग्राम से मानेसर आईएमटी और उससे आगे (हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक) जाने के लिए एक कार सवार को महीने के 600 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। वहीं 30 दिन के लिए 40 यात्राओं का मासिक पास इस्तेमाल करने वालों की जेब पर भी 110 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।  गौरतलब है कि टोल रखरखाव कंपनियों की सिफारिश पर एनएचएआई ने बुधवार को टोल की बढ़ी दरें घोषित कर दीं। ये 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी।  गौरतलब है कि टोल की बढ़ी दरों का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों पर पड़ेगा। यहां खेड़की दौला टोल पर छोटे निजी वाहनों की दरों में सीधे 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले कार, वैन, जीप के लिए एकतरफ यात्रा के 70 रुपये देने होते थे वहीं अब ये 80 रुपये कर दिया गया है। वहीं मासिक पास (30 दिन के लिए 40 यात्राओं के लिए) भी 765  रुपये से बढ़ाकर 875 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा सबसे अधिक नुकसान बिना टैग के सफर करने वालों को होगा। उनसे सीधे दोगुनी वसूली की जाएगी। यानी 80 रुपये की जगह उनसे एक तरफ से सीधे 160 रुपये वसूले जाएंगे. बता दें कि खेड़की दौला टोल से हर रोज एक लाख वाहन गुजरने का अनुमान है। यातायात पुलिस के अनुसार खेड़की दौला और मानेसर के बीच ही हर रोज करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं। बहरहाल, टोक की महंगाई से सामना करने के लिए गाड़ी मालिकों को तैयार होना पड़ेगा।