वृक्षारोपण करके साहित्यकारों ने मनाया 'अप्रैल कूल'

 02 Apr 2022  568

संवाददाता/in24न्यूज़.
दुनियां भर में एक अप्रैल को लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाकर 'अप्रैल फूल' मनाते हैं, लेकिन इस बार एक अभिनव प्रयास के अंतर्गत देश के प्रमुख रचनाकारों ने इसे "अप्रैल कूल" के रूप में मनाते हुए भरपूर वृक्षारोपण किया और समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुंबई के प्रसिद्ध कवि और पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ.मुकेश गौतम के अनुरोध पर देश के अलग-अलग हिस्सों में अनेक कवियों, लेखकों और साहित्यकारों ने एक अप्रैल को वृक्षारोपण किया और अप्रैल कूल दिवस मनाया. देश के प्रसिद्ध रचनाकारों के समूह "सहयोग" और  गौतम प्रतिष्ठान (रजि.) के अनुरोध पर प्रसिद्ध कवयित्री डॉ.सरिता शर्मा (दिल्ली), कवि प्रतीक द्विवेदी(भोपाल), सुमिता केशवा (मुंबई), कवि और in24 न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ़ अवनींद्र आशुतोष (मुंबई), सुभाष काबरा (मुंबई), सहदेव जी (गुवाहटी), प्रियंका दास ( बिलासपुर), अमिता चौहान (दिल्ली), मंजू रुस्तगी(चेन्नई) जे.डी.वाणी, प्रो. लता जोशी, प्रो.सुनीता चौहान,प्रो.सुनीता अंभोरे, डॉ.ममता झा, डॉ.निशा मिश्रा, डॉ.पूजा, प्रो.मनीषा सिंह, प्रो.ललिता गुलाटी, प्रो.विनीता और डॉ.मुकेश गौतम ने भरपूर वृक्षारोपण किया. उल्लेखनीय है कि डॉ.मुकेश गौतम प्रसिद्ध हास्य कवि के साथ ही वरिष्ठ पर्यावरण कार्यकर्ता हैं और पिछले तीन दशक से वृक्ष संरक्षण कार्यों में लगे हुए हैं। वृक्ष संरक्षण विषय पर उन्होंने कई पुस्तकें लिखी है और देशभर में तीस हजार से अधिक पेड़ लगाए हैं और लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करते रहते हैं।