बीएसएफ ने फायरिंग कर भारत-पाक सीमा से ड्रोन को भगाया

 07 Apr 2022  316

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है. आज एक बार फिर से पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा में एक ड्रोन को देखा गया. जानकारी के मुताबिक,पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर एक ड्रोन देखा गया है जो पाकिस्तान की ओर से आया था. हालांकि, सीमा सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद ड्रोन वापस चला गया. बताया जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार की रात पंजाब के गुरदासपुर जिले के बॉर्डर आउट पोस्ट पर इंडो-पाक बॉर्डर पर ड्रोन देखा गया. हालांकि ये भारतीय सीमा में ज्यादा अंदर तक प्रवेश नहीं कर पाया उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने ड्रोन पर गोलियां चला दी उसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया. बता दें कि पिछले महीने भी पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखा गया था. जिसे सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने भगा दिया था. गुरदासपुर में घुसे इस ड्रोन के वापस जाने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ड्रोन पर फायरिंग के अलावा रोशनी छोड़ने वाले गोले बंब भी दागे. इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और अलर्ट बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि  इससे पहले मार्च में भी सीमा पार से भारतीय सीमा में एक ड्रोन भेजा गया था. पंजाब के पठानकोट में भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. जो रात करीब एक बजे बमियाल बॉर्डर की डिंडा पोस्ट पर पहुंच गया था. उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर की राउंड फायरिंग की. उसके बाद दावा किया गया कि ये ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान से भारत में भेजा गया था. इस ड्रोन पर भी जैसे ही फायरिंग की गई वह भी वापस लौट गया. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा इस तरह की हरकत की जाती रही है.