उत्तर भारत में इस समय गर्मी का कहर जारी

 10 Apr 2022  417

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गर्मी का तांडव देश के अनेक हिस्सों में जारी है। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इस समय गर्मी का कहर जारी है। अप्रैल के शुरूआती दिनों में ही तामपान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बढ़ती गर्मी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी ने रविवार को भी दिल्ली में बेहद गर्म हवा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि यह असामान्य है कि अप्रैल के पहले 10 दिन में उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। ऐसे में स्थिति आगे और भयंकर हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अभी कई दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की बिलकुल भी संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कड़ी धूप से यथासंभव बचने की कोशिश लाभकारी और कारगर है।