भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, 4 राउंड फायरिंग के बाद भागा

 29 Apr 2022  566

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान कभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता।  जब भी उसे मौका मिलता है वह भारत को परेशान करने की पूरी कोशिश करता है और अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में भेजता रहता है। इस बार पंजाब के जिला तरनतारन की बीओपी बाबा पीर (भिखीविंड) में पाकिस्तान ड्रोन की गतिविधि देखी गई। चार राउंड फायरिंग सीमा सुरक्षा बल की 71 बटालियन द्वारा की गई जिसके उपरांत ड्रोन पाकिस्तान 1 क्षेत्र में वापस चला गया। सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च अभियान शुक्रवार की अल-सुबह का चला रखा। वाक्यात पांच से लेकर 9 बजे का बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने की।अधिक जानकारी देते बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि अक्सर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में भेज देता है। उनकी चौबीस घंटा तैनात बीएसएफ टीम प्रति समय पाकिस्तान की नापाक हरकत में ध्यान रखती है। ताजा घटना बीओपी बाबा पीर का सामने आया। सीमा सुरक्षा बल की 71वीं बटालियन सरहद पर गश्त दे रही थी। एकदम भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की गतिविधि महसूस की गई। चार राउंड गोलीबारी हुई तो ड्रोन वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया। आगे की जानकारी देते सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में गहनता से सर्च ऑपरेशन चला रही है। अक्सर देखा गया कि पाकिस्तान अब ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में हेरोइन, हथियार को भेजता है। कई बार बीएसएफ तथा पुलिस ने इसे पकड़ा है तथा पाकिस्तान की नापाक कोशिश को नाकाम किया। फिलहाल, अभी तक कुछ ही नहीं हासिल होने की बात सामने नहीं आई। खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था। बता दें कि पाकिस्तान की हरकत इससे पहले भी कई बार देखी जा चुकी है।