महाराष्ट्र और गुजरात दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

 01 May 2022  461

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज मजदूर दिवस के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात दिवस भी मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र और गुजरात के लिए एक मई का दिन विशेष है, क्योंकि आज दोनों ही राज्यों का स्थापना दिवस मनाया जाता है. दरअसल, भारत के स्वतंत्र होने के समय गुजरात बंबई प्रदेश का हिस्सा था. लेकिन एक मई 1960 के दिन इसे बंबई प्रदेश से विभाजित कर दिया गया. ऐसे में गुजरात और महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ और तब से ही हर साल एक मई को गुजरात और महाराष्ट्र अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाते आए हैं. इस बार गुजरात के 62वें स्थापना दिन को पाटन में मनाया जायेगाजाएगा. पिछले दो सालो में कोरोना काल के कारण किसी प्रकार के कार्यकम नहीं किए गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस राज्य ने राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है. राज्य के लोगों ने विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. मैं महाराष्ट्र के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. वहीं गुजरात के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को मेरी बधाई. महात्मा गांधी, सरदार पटेल और कई अन्य महान लोगों के आदर्शों से प्रेरित होकर, गुजरात के लोगों को उनकी विविध उपलब्धियों के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है. आने वाले वर्षों में गुजरात प्रगति करता रहे. बता दें कि इस अवसर पर देश के अनेक दिग्गज नेताओं ने भी महाराष्ट्र और दिवस की बधाई दी है.