बिहार में सीबीआई ने मारा आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापा

 24 Aug 2022  252

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज बिहार विधानसभा में चल रहे फ्लोर टेस्ट के बीच सीबीआई की कार्रवाई जारी है. बुधवार को सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं के की ठिकानों पर छापा मारा. इसके साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गुरुग्राम स्थित मॉल पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारकर कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने अब तक आरजेडी नेताओं के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है. जिसमें गुरुग्राम स्थित तेजस्वी यादव का मॉल भी शामिल है और यहां सीबीआई तलाशी कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ये एक्शन नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में लिया गया है. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है, जिसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है. इसी के साथ सीबीआई की अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मॉल का निर्माण दोजाना की कंपनी कर रही है. इसके अलावा सीबीआई की छापेमारी दिल्ली, पटना, मधुबनी और कटिहार समेत 25 स्थानों पर चल रही है. गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में गुरुग्राम स्थित वाइट लैंड कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी में भी छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस कंपनी का संबंध तेजस्वी यादव समेत लालू प्रसाद यादव परिवार से है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर सीबीआई की टीमें पहुंची हैं. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है. इस मामले में सीबीआई ने तीसरी बार बिहार में छापेमारी की है. बता दें कि इससे पहले राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा उनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. वहीं सीबीआई की छापे पर एमएलसी सुनील सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे. वहीं आरजेडी के अन्य नेताओं ने इस छापेमारी के खिलाफ बीजेपी पर निशाना साधा है.