नेशनल हाइवे से टोल प्लाजा खत्म करने की योजना है : नितिन गडकरी

 24 Aug 2022  287

संवाददाता/in24 न्यूज़.

देशभर में नेशनल हाइवे से टोल प्लाजा खत्म करने की योजना केंद्र सरकार बना रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की योजना है कि इसके लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए जाएंगे, जो अपने आप ही वाहन की नंबर प्लेट को रीड कर लेंगे और वाहन के मालिक के अकाउंट से टोल कट जाएगा. नितिन गडकरी ने बताया कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और इसे सुविधाजनक बनाने के लिए कानूनी संशोधन पर भी काम हो रहा है. नितिन गडकरी ने एक बातचीत में कहा कि 2019 में हमने नियम बनाया था कि कारें कंपनी द्वारा लगाई गई नंबर प्लेट के साथ आएंगी. अब टोल प्लाजा को हटाने का प्लान है. इसकी जगह कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और पैसे डायरेक्ट अकाउंट से कट जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसमें एक दिक्कत है कि टोल प्लाजा पर भुगतान नहीं करने वाले वाहन मालिक को दंडित करने का कोई प्रावधान कानून में मौजूद नहीं है. हमें इसे कानून के तहत लाना होगा. उन्होंने कहा कि हम कारों के लिए भी प्रावधान ला सकते हैं, जिसमें निश्चित समय में नंबर प्लेट लगाने का प्रावधान हो. इसके लिए हमें एक बिल लाना होगा. बता दें कि टोल प्लाजा के कारण वाहन चालकों का काफी समय बर्बाद होता है.