पीएम मोदी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस ने बरती लापरवाही

 25 Aug 2022  472

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में 5 जनवरी को सुरक्षा चूक मामले में जस्टिस इंदु मल्होत्रा कमेटी ने कुछ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें कहा गया है कि फिरोजपुर SSP कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे। पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह (फिरोजपुर SSP) सुरक्षा प्रदान कराने में विफल रहे। उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस मार्ग में प्रवेश करेंगे। सीजेआई ने कहा कि हम रिपोर्ट सरकार को भेज रहे हैं और सरकार इस पर एक्शन ले। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब पंजाब पुलिस के कई अफसरों पर गाज गिर सकती है। खास कर उस वक्त फिरोजपुर के एसएसपी और पीएम सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले अफसरों पर कार्रवाई होनी तय है। इस बारे में पीएम सिक्योरिटी से जुड़े अफसरों से नई कमेटी पूछताछ कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार यानी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद गंभीर मामला होता है।