सांसदों और नेताओं के प्रवेश पर दिल्ली विधानसभा में रोक

 30 Aug 2022  310

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने सांसदों और राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। डिप्टी स्पीकर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और ऐसे में सिक्योरिटी मजबूत करने की जरूरत है। मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल किसी भी विधायक के साथ अधिकतम एक ही व्यक्ति विधानसभा परिसर के अंदर प्रवेश कर सकेगा। सांसद या किसी भी राजनीतिक दल के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान विपक्षी बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया तो मार्शलों के साथ उन्हें सदन के बाहर कर दिया गया। बात यहीं नहीं थमी। सदन मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुआ तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, विधायक देर शाम तक सदन में ही रहे और एलजी वीके सक्सेना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे और जांच की मांग करने लगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने रात भर विधानसभा परिसर में ही धरना देने की घोषणा कर दी। आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से रात भर विरोध प्रदर्शन की बात सामने आने के कुछ ही देर बाद बीजेपी की तरफ से भी ऐसी ही घोषणा हो गई। बीजेपी ने कहा कि पार्टी के विधायक, कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर वहां रात भर धरना प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी के एक बयान में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पार्टी विधायक इसलिए धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं क्योंकि विधानसभा में उनकी बात नहीं सुनी गई है। बीजेपी के सभी आठ विधायक सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए थे क्योंकि उन्हें दोनों दिन सदन से बाहर कर दिया गया था। बता दें कि ऍम आदमी पार्टी के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।