पीएम मोदी के गिफ्ट का होगा ऑक्शन

 16 Sep 2022  357

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
तोहफा का अपना ही महत्व होता है, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हर साल जो गिफ्ट्स मिलते हैं, उनका हर साल ऑक्शन किया जाता है. उससे अर्जित की गई राशि को किसी विशेष कार्य के लिए खर्च किया जाता है. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के जिन उपहारों की नीलामी की जा रही है, उनमें मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान प्रस्तुत किए गए शतरंज के सेट भी शामिल हैं. पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी चौथी बार आयोजित की जारी है. इस साल 2022 में 1222 गिफ्ट आइटम को ऑक्शन लिए रखा है. इसमें बेस प्राइस तय किया जाता है और उसके बाद उस प्राइस से ऊपर लोग बोली लगा सकते हैं. इसमें कॉमनवेल्थ, ओलंपिक के खिलाड़ियों द्वारा दिए गए गिफ्ट जिससे देश की शान बढ़ती है. वह भी इस बार सूची में हैं. इसके अलावा अलग-अलग कलाकृति, मूर्तियों को भी इसके शामिल किया गया है. इस बार जो भी पैसे आएंगे, वो नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जाएगा. यह ऑक्शन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक होगा. इसमें सबसे कम सौ रुपए से लेकर पांच लाख तक के गिफ्ट आइटम हैं. टोटल बेस प्राइस के हिसाब से करीब ढाई करोड़ के गिफ्ट को इस बार ऑक्शन के लिए रखा है. इनमें देश-से मिले , भारतीय खिलाड़ियों से मिले उपहार और राज नेताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले उपहार शामिल हैं जिनकी नीलामी पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन की जाएगी.