अग्निपथ योजना की भर्ती में शामिल होने आए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

 23 Sep 2022  392

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) के तहत महाराष्ट्र के ठाणे के मुंब्रा क्षेत्र में भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. अग्निपथ योजना के तहत चल रही भर्ती में शामिल होने आए एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाला युवक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए साक्षात्कार देने आया था. जानकारी के मुताबिक धुले का रहने वाला 22 साल का रामेश्वर भरत देवरे ठाणे आया हुआ था. वह ठाणे के मुंब्रा स्टेशन पर था कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. रामेश्वर को उल्टी होने लगी. वह उल्टी करने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर भागा. उल्टी करने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े रामेश्वर भरत देवरे ने इधर-उधर नहीं देखा. इसी बीच उस ट्रैक पर ट्रेन आ गई. उल्टी करने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर भागा रामेश्वर भरत देवरे ट्रेन की चपेट में आ गया. रामेश्वर भरत देवरे को अपनी चपेट में लेते हुए ट्रेन निकल गई. रामेश्वर खून से लथपथ घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा था. रेलवे स्टेशन पवर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही ठाणे जिले के लोह मार्ग थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने घायल रामेश्वर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बुधवार 21 सितंबर की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.