सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह ने बुलाई बैठक

 28 Dec 2022  533

संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज शाम उच्च स्तरीय (high level) बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सीआरपीएफ (CRPF) , बीएसएफ (BSF), जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी IB और रॉ (Raw) के प्रमुख भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद यह अहम बैठक बुलाई गई है। उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन के साथ आतंकी गतिविधियों पर बात होगी। इसके अलावा सीमा पर बढ़ती ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि पिछले 15 दिन में इंटेलिजेंस एजेंसी ने एक के बाद एक 2 अलर्ट जारी कर जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा की साजिश का खुलासा किया है। एजेंसी ने लश्कर के पाकिस्तानी मूल के आतंकियों की जम्मू कश्मीर में मौजूदगी का खुलासा करते हुए आने वाले दिनों में आतंकी हमले की बात कही है। बुधवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल में मुठभेड़ हुई। एडीजीपी जम्मू , मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया। बता दें कि देश की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार गंभीर है।