पश्चिम बंगाल को पीएम मोदी देंगे 7, 800 करोड़ का तोहफा

 29 Dec 2022  452

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विकास के रास्ते पर पश्चिम बंगाल जल्द बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे और वहां 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह कोलकाता (Kolkata) में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 2,550 करोड़ रुपए से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और देश को समर्पित करेंगे। वह हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे और कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने सहित कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद समझा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में कितना बदलाव आएगा!