बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

 03 Jan 2023  465

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) से सटे गुरदासपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani infiltrators) को ढेर कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी घुसपैठिया इस तरह से बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया या मारा गया। इससे पहले भी पाकिस्तान ऐसी हरकत करता रहा है और असफल होता रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की सूचना सुबह 8 बजे के आसपास मिली। घुसपैठिए के हथियारों से लैस होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ ने बताया कि सुबह बीओपी चन्ना, गुरदासपुर सेक्टर के बीएसएफ जवानों ने बीएस फेंस के आगे एक सशस्त्र पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान की ओर से बीएस फेंस की ओर आ रहा था। उन्हें बीएसएफ के जवानों ने चुनौती दी। जब वह नहीं माना तो बीएसएफ के जवानों ने उसे मार गिराया। बता दें कि नए वर्ष पर 1 जनवरी की रात एक पाकिस्तानी ड्रोन भी भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद गुरदासपुर में कलामपुर सीमा चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे पाकिस्तान की ओर लौटने के लिए मजबूर किया। फिलहाल बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है।