भारत ने एससीओ बैठक के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को गोवा बुलाया

 25 Jan 2023  213

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत को पाकिस्तान (Pakistan) की बदहाली पर तरस आ ही गया। आर्थिक बदहाली से जूझ रहा पाकिस्तान यह मान चुका है कि उसे भारत के साथ शांति से रहना है। मुल्क के वजीर-ए-आजम भी स्वीकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान पिछले तीन युद्धों से सीख चुका है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान को गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक का न्योता भेजा है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस्लामाबाद को गोवा में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) फॉरेन मिनिस्टर्स मीटिंग में बुलाया है। कहा जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के जरिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) को गोवा आमंत्रित किया है। अब अगर पाकिस्तान की तरफ से भारत का न्योता स्वीकार होता है, तो बीते करीब 12 सालों के बाद पहली पड़ोसी मुल्क का मंत्री भारत आएगा। इससे पहले साल 2011 में हीना रब्बानी खार भारत आईं थीं। भारत और पाकिस्तान के अलावा SCO में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी शामिल है। बता दें कि आज भी पाकिस्तान की तरफ से भारत को परेशान करने का सिलसिला जारी है।