नागालैंड में बीजेपी गठबंधन को बढ़त

 02 Mar 2023  487

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज नागालैंड (Nagaland) विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन भारी जीत की ओर अग्रसर है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से गठबंधन ने तीन सीटों पर विजय हासिल कर ली है और 36 सीटों पर आगे चल रहा है। साढ़े बारह बजे तक प्राप्त रूझान के मुताबिक भाजपा की झोली में दो और एनडीपीपी के खाते में एक सीट आई है। जबकि भाजपा 11 सीटों और एनडीपीपी 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) दो सीट जीत चुकी है। कांग्रेस और जनता दल (यू) एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। राकांपा चार, एनपीएफ, एनपीपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) तीन-तीन, और निर्दलीय उम्मीदवार चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ, जहां 85.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग करते हुए अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद किया। बता दें कि आज शाम तक चुनाव परिणामों की साड़ी तस्वीर साफ़ हो जाएगी।