पर्ल ग्रुप के डायरेक्टर हरचंद सिंह गिल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

 08 Mar 2023  429

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पर्ल ग्रुप (Pearl Group) के डायरेक्टर हरचंद सिंह गिल (Harchand Singh Gill) को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिल की गिरफ्तारी सीबीआई के ऑपरेशन त्रिशूल (Operation Trishul) के तहत हुई है। इस अभियान में अब तक 30 भगोड़ों को भारत लाया जा चुका है। गिल को सोमवार देर रात फिजी से प्रत्यर्पित करके स्वदेश लाया गया। इसके बाद सीबीआई ने पर्ल ग्रुप के निदेशक हरचंद सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया। गिल पर यह कार्रवाई करोड़ों रुपए के पोंजी घोटाले की जांच के मामले में हुई है। अब सीबीआई गिल से पूछताछ करके घोटाले की पूरी जानकारी हासिल करेगी। एजेंसी ने 19 फरवरी, 2014 में करोड़ों निवेशकों को निवेश के बदले जमीन देकर ठगने के आरोप में पर्ल ग्रुप और उसके संस्थापक निर्मल सिंह भंगू (Nirmal Singh Bhangu) के खिलाफ जांच शुरू की थी। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि देश भर में निवेशकों को धोखा देकर कंपनी ने 60,000 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की ठगी की। बता दें कि ऑपरेशन त्रिशूल के माध्यम से इस कंपनी का एक-एक सच सामने आने की उम्मीद है।