ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने पीएम मोदी ने उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा

 11 Mar 2023  1188
संवाददाता/in 24 न्यूज़।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा कई मंदिरों को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलिया  प्रधानमंत्री  के सामने खुले मंच से मंदिरों में तोडफ़ोड़ का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) के साथ वार्ता के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मंदिरों में तोडफ़ोड़ की घटनाओं के बाद भारतीय समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। ऐसी खबरें भारत में सभी लोगों को चिंतित करती हैं। मैंने ये पीएम अल्बनीज के सामने रखा और उन्होंने मुझे वादा किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता है। साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को और ज्यादा मजबूत करने की बात हुई है। उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन को बढ़ाने पर भी हमने बातचीत की है और हम सोलर एनर्जी में भी साथ मिलकर काम कर रहे है। दोनों ही देश क्वाड ग्रुप के सदस्य हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रेस मीट में कहा कि शुक्रवार को पीएम मोदी और मैं हमारे महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं। बता दें कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रलिया के पीएम अहमदाबाद में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे।